Top Morning News: देश में कोविड-19 से अब तक 242 लोगों की मौत, 7500 से ज्यादा संक्रमित, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Updated: April 12, 2020 06:39 IST2020-04-12T06:39:20+5:302020-04-12T06:39:20+5:30

12 april Top Morning News: 242 people died in Kovid-19 in the country number of cases increased to 7529 | Top Morning News: देश में कोविड-19 से अब तक 242 लोगों की मौत, 7500 से ज्यादा संक्रमित, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Top Morning News: देश में कोविड-19 से अब तक 242 लोगों की मौत, 7500 से ज्यादा संक्रमित, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

देश में कोविड-19 से अब तक 242 लोगों की मौत, मामलों की संख्या बढ़कर 7,529 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को बढ़कर 242 पहुंच गया जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 7,529 पहुंच गई। देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 768 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या 6,634 है क्योंकि 652 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति विदेश चला गया था। संक्रमित लोगों में से 71 विदेशी हैं। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत की भी खबर है जिनमें से अकेले मध्य प्रदेश में 17 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में 13, गुजरात और तेलंगाना में दो-दो, दिल्ली और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक हुई कुल 242 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 110 लोगों की जान गई है। मध्य प्रदेश में 33, गुजरात में 19 और दिल्ली में 14 लोग संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण के कारण 11 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तेलंगाना में नौ और तमिलनाडु में आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

डॉक्टरों के समूह ने पीपीई की कमी की शिकायत करने वाले चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग की

डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कथित रूप से पीपीई की कमी की शिकायत करने वाले आंध्र प्रदेश के एक चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए अपने साथियों से उसे समर्थन देने की अपील की है। प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम (पीएमएसएफ) के अध्यक्ष हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि उनके संगठन के बैनर तले एक समूह ने चिकित्सा संघों और पेशेवर निकायों से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की कमी और कोविड-19 से निपटने से संबंधित अन्य मुद्दों को उठाने पर डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का विरोध करने की अपील की है। आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम इलाके में एक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था। वीडियो में वह कोविड-19 के इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई मुहैया नहीं कराने को लेकर कथित रूप से सरकार की आलोचना कर रहे थे।

कोविड-19: अमेरिका ने मृतकों की संख्या के मामले में इटली को पीछे छोड़ा

अमेरिका कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अब इटली से आगे हो गया है। देश में मृतकों की संख्या शनिवार को 20 हजार के करीब पहुंच गई। जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 19,500 हो गई है। इसके अलावा लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली में अबतक 19,483 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,271 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

ताज होटल के छह कर्मी कोविड-19 से संक्रमित

निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कम से कम छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ताज श्रृंखला की संचालक इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने कहा था कि देश की वित्तीय राजधानी में उसके कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी ने शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अपने होटल में रखा है। उसने अपने करीब 500 कर्मचारियों की जांच कराई थी। कंपनी ने संक्रमित व्यक्तियों की संख्या नहीं बताई लेकिन एक बयान में कहा कि उनमें से ज्यादातर में इस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। कंपनी ने बताया कि उन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में रखा गया है। बॉम्बे हॉस्पिटल में कंसल्टिंग फिजिशियन डॉ. गौतम भंसाली ने कहा, ‘‘ताज होटल के छह कर्मियों का बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।’’

तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे। वे कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के निवासी हैं। उन सभी को पृथक रखा गया है। दिल्ली में मार्च में हुई तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Web Title: 12 april Top Morning News: 242 people died in Kovid-19 in the country number of cases increased to 7529

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे