दिल्ली में कोरोना के 1192 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची डेढ़ लाख के पार

By भाषा | Updated: August 15, 2020 05:41 IST2020-08-15T05:41:04+5:302020-08-15T05:41:04+5:30

दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,50,652 है जिनमें से 11,366 उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से 5,882 लोगों का उनके घर में ही इलाज चल रहा है। 

1192 fresh Covid-19 cases take Delhi's tally past 1.5 lakh; death toll climbs to 4178 | दिल्ली में कोरोना के 1192 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची डेढ़ लाख के पार

दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,192 नये मरीज सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। गत 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गयी।

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,192 नये मरीज सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4,178 हो गई है। 

बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 5,721 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई जबकि 9,324 नमूनों की जांच त्वरित एंटीजन किट से की गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 15,045 जांच की गयी, यह सप्ताह दिवस में होने वाली करीब 20,000 जांचों के मुकाबले कम है। 

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 15,356 जांच की गयी। अभी तक कुल 12,73,140 जांच हुयी हैं। बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार तक प्रति 10 लाख आबादी पर 67,007 जांच हुयी हैं। शुक्रवार को संक्रमण के नए मामले आने की दर 7.92 प्रतिशत जबकि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 89.68 प्रतिशत है। 

दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,50,652 है जिनमें से 11,366 उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से 5,882 लोगों का उनके घर में ही इलाज चल रहा है। 

बुलेटिन के अनुसार अब तक दिल्ली में 1,35,108 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर दूसरे स्थान जा चुके हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी के 532 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। 

Web Title: 1192 fresh Covid-19 cases take Delhi's tally past 1.5 lakh; death toll climbs to 4178

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे