नयी दिल्ली, 24 जून दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 109 नए मामले सामने आए और आठ रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर गिरकर 0.14 प्रतिशत रही । स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 24,948 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए थे। सात रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।