हरियाणा में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, चार की मौत
By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:52 IST2021-01-25T20:52:04+5:302021-01-25T20:52:04+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, चार की मौत
चंडीगढ़, 25 जनवरी हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 118 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा चार संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि हरियाणा में कुल मामले 2,67,231 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3014 पहुंच गई है।
बुलिटेन के मुताबिक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पलवल जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
नए मरीजों में गुरुग्राम के 28 और फरीदाबाद के 19 मामले शामिल हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1378 है जबकि 2,62,929 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।