आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:54 IST2021-09-18T18:54:06+5:302021-09-18T18:54:06+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नये मामले सामने आये
अमरावती, 18 सितंबर आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नये मामले सामने आये, इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,37,353 हो गयी है । इसके अलावा प्रदेश में पिछले 14 घंटों में 1,309 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14,061 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 14 घंटों में 1309 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 20,08,639 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।