केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,669 नए मामले
By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:29 IST2021-09-27T19:29:08+5:302021-09-27T19:29:08+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,669 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,699 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 58 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 46,41,614 हो गए और मृतकों की संख्या 24,661 पर पहुंच गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में 17,763 लोग ठीक हो गए।
राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 44,59,193 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,57,158 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 80,372 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।