भारत में कोविड-19 के नये प्रकार से 116 लोग संक्रमित : सरकार

By भाषा | Published: January 16, 2021 05:03 PM2021-01-16T17:03:54+5:302021-01-16T17:03:54+5:30

116 people infected with new type of Kovid-19 in India: Government | भारत में कोविड-19 के नये प्रकार से 116 लोग संक्रमित : सरकार

भारत में कोविड-19 के नये प्रकार से 116 लोग संक्रमित : सरकार

नयी दिल्ली, 16 जनवरी ब्रिटेन में सार्स-सीओवी-2 के नये प्रकार से देश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘ब्रिटेन में सामने आये नये प्रकार से संक्रमित लोगों की संख्या 116 है।’’

मंत्रालय ने इससे पहले बताया था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों के एकल कक्ष में पृथक-वास में रखा गया है।

उसने बताया कि संक्रमितों के करीबी संपर्क में आये लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है। सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों और अन्य का भी पता लगाया जा रहा है।

ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार के मामले डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर समेत कई देशों में पता चले है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 116 people infected with new type of Kovid-19 in India: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे