मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10,333 हुई

By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:55 IST2021-05-24T12:55:32+5:302021-05-24T12:55:32+5:30

113 new cases of Kovid-19 in Mizoram, number of infected reached 10,333 | मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10,333 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10,333 हुई

आइजोल, 24 मई मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 113 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 10,333 हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे में 811 नमूनों की जांच की गयी और इनमें से 13.93 प्रतिशत मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

आइजोल जिले से 78, लुंगलेई से पांच, चंफई जिले से तीन, लॉंगतलाई जिले से 19, सेरछिप जिले से चार और सैतुअल और कोलासिब जिलों से दो-दो मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि 23 बच्चों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में 2461 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 7839 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है।

मिजोरम में अब तक कुल 3,67,901 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 113 new cases of Kovid-19 in Mizoram, number of infected reached 10,333

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे