गुजरात में कोविड-19 के 1,125 नए मामले; 1,116 मरीज ठीक हुए
By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:42 IST2020-11-17T20:42:14+5:302020-11-17T20:42:14+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 1,125 नए मामले; 1,116 मरीज ठीक हुए
अहमदाबाद, 17 नवंबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,125 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,361 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,815 हो गई।
राज्य में एक दिन में 1,116 मरीज ठीक हुए हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,74,088 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.45 प्रतिशत हो गई है।
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,23,993 हो गई है।
विभाग ने बताया कि गुजरात में अब 12,458 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।