गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,125 नए मामले
By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:10 IST2020-11-11T21:10:37+5:302020-11-11T21:10:37+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,125 नए मामले
अहमदाबाद, 11 नवंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,125 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,844 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,779 पर पहुंच गई।
विभाग ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 1,67,820 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 91.28 प्रतिशत है।
अभी 12,245 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।