उम्र नहीं रोक पाई जज्बा, 111 साल के बचन सिंह और 104 वर्ष की सूरज कौर ने भी डाला वोट

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 12, 2019 08:05 PM2019-05-12T20:05:18+5:302019-05-12T20:05:18+5:30

Lok Sabha Elections 2019: छठें चरण में भी जहां उम्रदराज लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस पर्व की गरिमा बढ़ाई तो वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवक-युवतियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

111-year old Bachan Singh and onother centenarian Suraj Kaur cast their votes | उम्र नहीं रोक पाई जज्बा, 111 साल के बचन सिंह और 104 वर्ष की सूरज कौर ने भी डाला वोट

छठें चरण में दिल्ली के 111 साल के बचन सिंह तो हरियाणा की 104 वर्ष की सूरज कौर ने वोट डाले। (फोटो - एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव के छठें चरण में उम्रदराज मतादाओं और फर्स्ट टाइम वोटरों ने ध्यान खींचा। दिल्ली में 111 साल के बचन सिंह तो हरियाणा में 104 वर्ष की सूरज कौर ने वोट डाले।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए रविवार (12 मई) को छठें चरण के लिए मतदान हुआ। इस दौरान सौ की उम्र पार कर चुके दो बुजुर्गों ने मतदान कर सभी का ध्यान खींचा। दिल्ली के सबसे उम्रदराज वोटर माने जाने वाले 111 वर्ष के बचन सिंह ने संत गढ़ स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला तो हरियाणा के भिवानी की 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला सूरज कौर बेटों का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचीं।

बता दें कि छठें चरण में भी जहां उम्रदराज लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस पर्व की गरिमा बढ़ाई तो वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवक-युवतियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

सभी पार्टियां खासकर युवाओं से जोर शोर से मतदान करने का आग्रह करती आ रही हैं और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।


छठे चरण में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। साम शात बजे तक आंकड़ों में बताया गया कि बंगाल में 80.16 फीसदी मतदान हुआ तो दूसरे नंबर पर झारखंड में 64.46 प्रतिशत वोट पड़े। इसके अलावा, दिल्ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी, बिहार 59.29 फीसदी और मध्य प्रदेश में 60.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।


हरियाणा में सभी दस लोकसभा सीटों के लिए मतदान छठें चरण में ही हुआ। यहां 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि इस चरण में सात राज्यों की कुल 59 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले। सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 19 मई को होगा और वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Web Title: 111-year old Bachan Singh and onother centenarian Suraj Kaur cast their votes