जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 27, 2021 21:03 IST2021-12-27T21:03:21+5:302021-12-27T21:03:21+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए
श्रीनगर, 27 दिसंबर जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटे को कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,833 हो गई। इसके अलावा संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,524 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 32 जम्मू संभाग से और 79 कश्मीर संभाग से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए जिसके बाद जम्मू जिले में 21 मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,333 है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,976 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।