केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,079 और कर्नाटक में 357 मामले सामने आए

By भाषा | Published: October 13, 2021 07:31 PM2021-10-13T19:31:06+5:302021-10-13T19:31:06+5:30

11,079 cases of corona virus infection were reported in Kerala and 357 in Karnataka | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,079 और कर्नाटक में 357 मामले सामने आए

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,079 और कर्नाटक में 357 मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु, 13 अक्टूबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है।

वहीं, कर्नाटक में 357 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,82,089 हो गई है। 10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,916 तक पहुंच गई है।

केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार से 9,972 और लोग संक्रमण से उबरे हैं। अब तक कुल 46,95,904 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 97,630 है। बीते 24 घंटे में 89,995 नमूनों की जांच की गई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 438 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,34,523 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत और मृत्युदर 2.80 फीसदी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,079 cases of corona virus infection were reported in Kerala and 357 in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे