छत्तीसगढ़ में 11 वर्षीय बालिका से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 00:10 IST2021-07-01T00:10:20+5:302021-07-01T00:10:20+5:30

11-year-old girl raped in Chhattisgarh, accused arrested | छत्तीसगढ़ में 11 वर्षीय बालिका से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में 11 वर्षीय बालिका से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 30 जून छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मानसिक रूप से कमजोर बालिका के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने महेश देवांगन (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि देवांगन ने मानसिक रूप से कमजोर बालिका के साथ पिछले दिनों बलात्कर किया था। जब बालिका के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। देवांगन को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11-year-old girl raped in Chhattisgarh, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे