मध्य प्रदेश इन दिनों पूरी तरीके से राममय है नेता हो या कार्यकर्ता या आम लोग हर कोई राम भक्ति में लीन नजर आ रहा है।
यह तस्वीरें हैं भोपाल के संत हिरदाराम नगर के दशहरा मैदान की.... जहां शनिवार की सुबह हजारों की संख्या में राम भक्त जुटे.... पूरा दशहरा मैदान भगवामय नजर आया... कोई राम के वेश में दिखाई दिया तो कोई हनुमान का रूप धरकर यहां पहुंचा..... मौका था 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से पहले राम भक्त और हनुमान भक्ति के आयोजन का….. दशहरा मैदान पर जुटे 11 हजार राम भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.... हनुमान चालीसा के पाठ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी नजर आए...…पूरा मैदान जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के बोल से गूंजता हुआ नजर आया.....
बीजेपी इन दोनों राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्ति में डूबी नजर आ रही है और यही वजह है की भोपाल में सर्द हवाओं के बीच राम भक्तों का हनुमान चालीसा का पाठ की गर्मी दिखाई दे रही है।