राजधानी में 11 क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 22, 2021 19:11 IST2021-10-22T19:11:45+5:302021-10-22T19:11:45+5:30

11 quintals of banned firecrackers recovered in the capital, one person arrested | राजधानी में 11 क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजधानी में 11 क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली, 22 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके से 44 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.15 क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित मित्तल के रूप में की गयी है और वह नरेला का रहने वाला है। उसकी मोबाइल की एक दुकान है।

पुलिस उपाधीक्षक (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मित्तल के गोदाम पर छापेमारी करने के बाद बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार किया गया ।

अधिकारी ने बताया कि वह पटाखों को किराये के अपने गोदाम में उतरवा रहा था । तायल ने कहा कि मित्तल पटाखों के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज या वैध लाइसेंस दिखाने में विफल रहा । उन्होंने बताया कि वह आवासीय इलाके में उस पटाखे को रख रहा था जो स्थानीय लोगों के लिये खतरनाक हो सकते थे।

उन्होंने बताया कि मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 quintals of banned firecrackers recovered in the capital, one person arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे