कोविड-19 से संक्रमित 11 और लोगों की मौत, 815 नए मरीज सामने आये

By भाषा | Updated: January 7, 2021 16:21 IST2021-01-07T16:21:41+5:302021-01-07T16:21:41+5:30

11 more people killed due to Kovid-19, 815 new patients revealed | कोविड-19 से संक्रमित 11 और लोगों की मौत, 815 नए मरीज सामने आये

कोविड-19 से संक्रमित 11 और लोगों की मौत, 815 नए मरीज सामने आये

लखनऊ, सात जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 815 नए मरीजों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8452 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 815 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 11787 है।

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 147401 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 48 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि आगामी 11 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण का विस्तृत पूर्वाभ्यास किया जाएगा। सभी जिलों में प्रथम चरण के टीकाकरण में जितने भी केंद्रों पर टीकाकरण होना है और जितने भी सत्र होने हैं, उन सभी का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लगभग 1500 स्थानों पर करीब 3000 सत्रों के लिए टीमें जमा होंगी। इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ चुके हैं और जब टीका लगाने का काम शुरू होगा तो कैसे सब कुछ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 10 तारीख को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले शुरू होंगे। सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले लगाए जाएंगे। इनमें कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा

प्रसाद ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 more people killed due to Kovid-19, 815 new patients revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे