गोरखपुर में क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:49 IST2021-07-23T18:49:27+5:302021-07-23T18:49:27+5:30

11 members of gang arrested for withdrawing money from bank accounts by making clones in Gorakhpur | गोरखपुर में क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

गोरखपुर में क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र) 23 जुलाई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है जो लोगों की उंगलियों के निशान का क्लोन बनाकर बैंक खातों से पैसे निकालते थे और इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 सदस्यों को हरिओम नगर तिराहा और जिला पंचायत के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ लाख रुपये से अधिक नकदी, एक कार, एक बाइक, फिंगर प्रिंट क्लोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने की मशीन, 53 सिम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज बरामद किए।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गोरखपुर के दाउदपुर निवासी राघवेंद्र मिश्रा, चिलुआताल निवासी सोनू कुमार पासवान, सहजनवा निवासी मुकेश कुमार एवं विकास उर्फ विक्की के अलावा सैयद जावेद अली, शशांक पांडे, पोखरा निवासी दीपेंद्र थापा, सागर जायसवाल, राहुल राणा, अमित कनौजिया और आशीष पाठक के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग नेपाल और दिल्ली के लोगों को खाता खोलने के लिए पैसे देते थे और उनके बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग यूज्ड आईडी पासवर्ड और वीडियो केवाईसी की जानकारी हासिल कर बाद में धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर कर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 members of gang arrested for withdrawing money from bank accounts by making clones in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे