सट्टा लगाने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार : 16 लाख रुपए बरामद

By भाषा | Updated: February 3, 2021 19:03 IST2021-02-03T19:03:42+5:302021-02-03T19:03:42+5:30

11 members of betting gang arrested: Rs 16 lakh recovered | सट्टा लगाने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार : 16 लाख रुपए बरामद

सट्टा लगाने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार : 16 लाख रुपए बरामद

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), तीन फरवरी शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने सट्टा लगाने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 16 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि शहर कोतवाली अंतर्गत साउथ सिटी कॉलोनी के एक मकान में सट्टा माफिया द्वारा अपने एजेंटों के माध्यम से शहर में सट्टा लगवाया जाता था, पुलिस ने सूचना पर छापा मारकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में सट्टा माफिया का मुख्य सहयोगी राहत अली भी मौजूद था तथा एजेंटों द्वारा सट्टा लगा कर लाए गए रुपयों आदि का हिसाब कर रहा था। यह सट्टा व्हाट्सएप के जरिए लगाया जाता है।

आनंद के मुताबिक सट्टा माफिया राहत अली ने बताया कि वह वेद व्यास और बेदी नामक सटोरियों के लिए काम करता है तथा दिन का जो भी सट्टा लगाया जाता है उसका पूरा हिसाब बेदी को भेज दिया जाता है।

पुलिस ने राहत अली, सुमन, अमित शर्मा, राजीव कुमार समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है एवं इनके पास से ₹16 लाख़ तथा छह लैपटॉप एवं आठ फोन बरामद किये है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 members of betting gang arrested: Rs 16 lakh recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे