नोएडा में सड़क हादसे में 11 घायल

By भाषा | Updated: November 19, 2020 13:31 IST2020-11-19T13:31:19+5:302020-11-19T13:31:19+5:30

11 injured in road accident in Noida | नोएडा में सड़क हादसे में 11 घायल

नोएडा में सड़क हादसे में 11 घायल

नोएडा, 19 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर आज सुबह रोडवेज की बस और एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गयी जिससे इस घटना में कम से कम 11 यात्री घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर बृहस्पतिवार की सुबह रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गयी ।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुये यात्री कानपुर, औरैया, फतेहपुर एवं बाराबंकी जनपदों के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं ।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 injured in road accident in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे