महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,907 नए मामले, 62 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 8, 2021 00:25 IST2021-04-08T00:25:53+5:302021-04-08T00:25:53+5:30

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,907 नए मामले, 62 मरीजों की मौत
पुणे, सात अप्रैल महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,907 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,04,037 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 62 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,402 पहुंच गई।
पड़ोस में स्थित पिम्परी चिंचवड़ में संक्रमण के 2,784 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,58,768 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।