Manipur: मणिपुर में लौट रही शांति! 4 जिलों के लोगों ने 109 हथियार पुलिस को सौंपे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2025 10:02 IST2025-02-28T10:01:36+5:302025-02-28T10:02:08+5:30

Manipur: गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।

109 weapons handed over to police in four districts of Manipur | Manipur: मणिपुर में लौट रही शांति! 4 जिलों के लोगों ने 109 हथियार पुलिस को सौंपे

Manipur: मणिपुर में लौट रही शांति! 4 जिलों के लोगों ने 109 हथियार पुलिस को सौंपे

Manipur:  संघर्ष प्रभावित मणिपुर के चार जिलों में लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को विभिन्न प्रकार के 109 हथियार, विभिन्न गोला-बारूद और अन्य सामान सौंपे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को नौ एमएम सीबी1ए1 पिस्तौल, नौ एमएम मैगजीन, एक ग्रेनेड, कारतूस और दो वायरलेस सेट सहित अन्य सामान सौंपे गए। बिष्णुपुर जिले के फोगाकचाओ इखाई पुलिस थाने को एक एसबीबीएल बंदूक सहित कई हथियार सुपुर्द किए गए।

इसके अलावा, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में हथियार और गोला-बारूद जमा कराए गए। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने का 20 फरवरी को आग्रह किया था।

उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान हथियार छोड़ने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद पूर्वोत्तर राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी। इसके बाद केंद्र ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है।

Web Title: 109 weapons handed over to police in four districts of Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे