विदेश से कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र लौटे 109 लोगों का पता नहीं चल रहा है
By भाषा | Updated: December 6, 2021 23:09 IST2021-12-06T23:09:00+5:302021-12-06T23:09:00+5:30

विदेश से कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र लौटे 109 लोगों का पता नहीं चल रहा है
ठाणे, छह दिसंबर कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से उपजी चिंता के बीच कल्याण डोंबिवली नगरपालिका (केडीएमसी) के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने सोमवार को कहा कि ठाणे जिले के इस महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है।
सूर्यवंशी ने कहा कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है।
सूर्यवंशी ने खतरे वाले देशों से कल्याण डोंबिवली नगरपालिका लौटे लोगों को सात दिन तक घर में पृथक-वास में रहना होता है और आठवें दिन उनकी कोविड-19 की जांच की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।