जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 109 नए मामले, दो की मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:35 IST2021-11-05T20:35:13+5:302021-11-05T20:35:13+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 109 नए मामले, दो की मौत
श्रीनगर, पांच नवंबर जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 109 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 3,32,760 पहुंच गए , जबकि दो मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई। वायरस के कारण अबतक कुल 4,440 लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 11 जम्मू क्षेत्र से आए हैं जबकि 98 मरीज कश्मीर में मिले हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 64 मामले श्रीनगर जिले में मिले हैं। इसके बाद बारामूला जिले में 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक,केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,009 है जबकि 3,27,311 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अबतक म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के 49 मामलों की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।