बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 10667 नए केस और 380 लोगों की मौत, जानें किस राज्य में कितने मरीज
By निखिल वर्मा | Updated: June 16, 2020 09:44 IST2020-06-16T09:33:50+5:302020-06-16T09:44:08+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 81 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से चार लाख 39 हजार लोगों की मौत हुई है.

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 343091 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 9900 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 153178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 180012 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
10,667 new #COVID19 cases and 380 deaths reported in the last 24 hours. The total number of positive cases in the country now stands at 343091 including 1,53,178 active cases, 1,80,013 cured/discharged/migrated and 9,900 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/O15XwZZe7T
— ANI (@ANI) June 16, 2020
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 9900 मौतों में से 4,128 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1505 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 1400 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 465, पश्चिम बंगाल में 485, उत्तर प्रदेश में 399, तमिलनाडु में 479, राजस्थान में 301 और तेलंगाना में 187 मौतें हुई हैं।
मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 88, कर्नाटक में 89 और पंजाब में 71 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 40 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 100, केरल में 20, उत्तराखंड में 21, ओडिशा में 11 और झारखण्ड में आठ लोगों की मौत हुई हैं।
असम और छत्तीसगढ़ में आठ-आठ मौतें हुई हैं। चंडीगढ़ में छह जबकि मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 1,10,744 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 46,504 मामले, दिल्ली में 42289 मामले, गुजरात में 24055, राजस्थान में 12,981, उत्तर प्रदेश में 13,615, पश्चिम बंगाल में 11,494 और मध्य प्रदेश में 10935 मामले हैं।