राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित

By भाषा | Updated: June 18, 2021 20:24 IST2021-06-18T20:24:39+5:302021-06-18T20:24:39+5:30

1054 temporary posts of Junior Resident Doctors created in Rajasthan | राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित

राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित

जयपुर, 18 जून कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आंशकाओं से निपटने के लिये राजस्थान सरकार ने एक जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक के लिये राज्य में अस्थायी रूप से 1054 जूनियर रेजीडेन्ट के पद सृजित करने को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की विकट परिस्थितियों के दृष्टिगत चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रूप से 1 हजार 54 जूनियर रेजीडेन्ट के पद सृजित करने को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार ये पद एक जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के चिकित्सालयों में कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों से निपटने में आसानी होगी। चिकित्सकों की उपलब्धता होने से चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1054 temporary posts of Junior Resident Doctors created in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे