तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 10,448 नये मामले
By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:17 IST2021-06-16T22:17:56+5:302021-06-16T22:17:56+5:30

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 10,448 नये मामले
चेन्नई, 16 जून तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 10,448 नए मरीज सामने आये जिसके बाद कुल मामले 23,88,746 तक पहुंच गए । साथ ही 270 मरीजों की जान चले जाने से मृतक संख्या बढ़कर 30,338 हो गयी।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 के 21,058 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 22,44,073 हो गई है और राज्य में 1,14,335 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य की राजधानी चेन्नई में इस अवधि में काविड-19 के 42 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 689 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोयंबटूर में इसी दौरान 1420 नये मरीज सामने आये जबकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।