केरल: 104 साल की दादी का कमाल, लिटरेसी टेस्ट में हासिल किए 100 में 89 अंक

By रुस्तम राणा | Published: November 16, 2021 09:03 AM2021-11-16T09:03:07+5:302021-11-16T09:08:44+5:30

केरल राज्य में कुट्टियम्मा 104 साल की उम्र में राज्य की लिटरेसी टेस्ट में 100 में से 89 अंक पाकर सबको हैरान कर दिया। वास्तव में उन्होंने समाज के लिए यह नजीर पेश कर दी कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है।

104 year old Kuttiyamma from Kottayam has scored 89 out of 100 in Kerala State Literacy Mission’s test | केरल: 104 साल की दादी का कमाल, लिटरेसी टेस्ट में हासिल किए 100 में 89 अंक

104 वर्षीय कुट्टियम्मा

Highlightsअपने जीवन में पढ़ने के लिए कभी स्कूल नहीं गई कुट्टियम्माराज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी बधाई

दिलचस्प है इस दादी अम्मा की कहानी। जो महिला अपने पूरे जीवन में पढ़ने की खातिर कभी स्कूल नहीं गईं, क्लास का कभी मुंह नहीं देखा। लेकिन पढ़ने की दिलचस्पी ने उन्हें 104 बरस की आयु में वो मुकाम दिलवाया जिसे आप सोच भी नहीं सकते। केरल राज्य में कुट्टियम्मा 104 साल की उम्र में राज्य की लिटरेसी टेस्ट में 100 में से 89 अंक पाकर सबको हैरान कर दिया। वास्तव में उन्होंने समाज के लिए यह नजीर पेश कर दी कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। 

राज्य के शिक्षा मंत्री वायुदेवन शिवनकुट्टी ने ट्विटर पर कुट्टियम्मा की तस्वीर साझा की है। बता दें कि केरल स्टेट लिटरेसी मिशन अथॉरिटी राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक मिशन है। जिसका उद्देश्य राज्य के हर नागरिक के लिए साक्षरता, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कुट्टियम्मा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘केरल स्‍टेट लिटरेसी मिशन के टेस्‍ट में कोट्टायम जिले की 104 साल की कुट्टियम्‍मा ने 100 में से 89 मार्क्स हासिल किए हैं।’ इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने लिखा है, ‘कुट्टियम्‍मा ने यह कर दिखाया है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। मैं प्रेम और सम्मान के साथ उन्हें और नए सीखने वालों को शुभकामनाएं देता हूं।’

आपको बता दें कि कुट्टियम्मा को ऊँचा सुनने की आदत है। इसलिए जब केरल स्‍टेट लिटरेसी मिशन टेस्ट शुरू हुआ, तब उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि उन्‍हें जो कुछ भी बोलना है वे जरा ऊँचा बोलें। इस टेस्ट के बाद जब कुट्टियम्मा से पूछा गया कि वे इसमें कितना अंक हासिल कर लेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, मैं जितना कुछ जानती थी, वह सब टेस्ट में लिख दिया है। अब नंबर देना का काम आपका है।

Web Title: 104 year old Kuttiyamma from Kottayam has scored 89 out of 100 in Kerala State Literacy Mission’s test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे