ओडिशा में कोविड-19 के 10,321 नए मामले, 22 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 18, 2021 02:47 PM2021-05-18T14:47:06+5:302021-05-18T14:47:06+5:30

10,321 new cases of Kovid-19 in Odisha, 22 more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 10,321 नए मामले, 22 और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 10,321 नए मामले, 22 और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 18 मई ओडिशा में 10,321 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,302 हो गयी है जबकि संक्रमण से 22 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2,357 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,539 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि 10,321 नए मामलों में से 5,779 संक्रमितों की पुष्टि विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से हुई और शेष मरीजों की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई।

खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,566 मामले आये, इसके बाद सुंदरगढ़ में 819 और कटक में 731 मामले आये।

पांच जिलों में 100 से कम मामले आये, ढेंकानाल और मलकानगिरि दोनों जिलों में 77 मामले आये, सोनपुर में 73, गजपति में 56 और कंधमाल में 54 मामले आये।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया, ‘‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में उपचार के दौरान कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हो गयी।’’

खुर्दा, बौध, कालाहांडी, नुआपाड़ा और सुंदरगढ़ में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि गजपति, रायगढ़ा और कोरापुट जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई।

बोलांगीर में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई।

इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित, पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित 53 मरीजों की मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 11,821 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,26,353 हो गयी है।

ओडिशा में संक्रमण दर 5.76 प्रतिशत है।

सोमवार को 56,684 नमूनों के साथ अब तक 1.09 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10,321 new cases of Kovid-19 in Odisha, 22 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे