मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले
By भाषा | Updated: October 14, 2021 12:35 IST2021-10-14T12:35:49+5:302021-10-14T12:35:49+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले
आइजोल, 14 अक्टूबर मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,036 है। नए रोगियों में 207 बच्चे शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 1,09,818 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। 370 रोगियों की मौत हो चुकी है। दैनिक संक्रमण की 12.81 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।