Corona In Delhi: दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में रह रहे थे 102 लोग, 52 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 11, 2020 16:51 IST2020-04-11T16:51:41+5:302020-04-11T16:51:41+5:30
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में विदेशियों सहित 102 लोग रहने की खबर मिलते ही पुलिस ने सघन अभियान चलाकर सबों को अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया।

चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में रह रहे कई लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे
नयी दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में रह रहे 102 लोगों में से 52 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से कई लोग निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित 30 स्थानों को चिह्नित किया गया है जिसमें चांदनी महल भी शामिल है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से मध्य दिल्ली में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच दिन में चलाए गए सघन अभियान में सरकारी एजेंसियों को पता चला कि चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में विदेशियों सहित 102 लोग रह रहे हैं।
उन्होंनें बताया कि जांच में इनमें से 52 संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि सभी को पृथक केन्द्रों में भेज दिया गया है। इनमें से कई लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सरकार ने चांदनी महल को संक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है और धार्मिक स्थानों में बड़ी संख्या में लोगों के पाए जाने के बाद वहां संक्रमण फैलने से रोकने के उपाए कर रही है।