आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1010 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 20.50 लाख के पार
By भाषा | Updated: September 30, 2021 19:21 IST2021-09-30T19:21:33+5:302021-09-30T19:21:33+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1010 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 20.50 लाख के पार
अमरावती (आंध्र प्रदेश), 30 सितंबर आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,010 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20.50 लाख के पार हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 1,149 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हुई।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,50,324 हो गई है जिनमें से 20,24,645 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में अबतक महामारी से 14,176 मरीजों की जान गई है और इस समय उपरचाराधीन मरीजों की संख्या 11,503 है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 218 मामले चित्तूर जिले में आए। इसके अलावा पूर्वी गोदावरी, प्रकाशम, पश्चिमी गोदावरी और गुंटूर में क्रमश: 175,129,115 और 100 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं कुर्नूल में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया।
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक पांच मरीजों की मौत चित्तूर जिले में हुई जबकि पूर्वी गोदावरी व कडपा में दो-दो और कृष्णा-एसपीएस नेल्लोर जिले में एक-एक मरीज ने महामारी में जान गंवाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।