गोवा में कोविड के 101 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से कम हुई
By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:31 IST2021-08-03T20:31:10+5:302021-08-03T20:31:10+5:30

गोवा में कोविड के 101 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से कम हुई
पणजी, तीन अगस्त गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही तटवर्ती राज्य में अभी तक कुल 1,71,396 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आज संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 127 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,152 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 1,67,245 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं फिलहाल 999 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।