मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: November 4, 2020 12:46 IST2020-11-04T12:46:54+5:302020-11-04T12:46:54+5:30

101 new cases of corona virus infection in Mizoram | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए

आइजोल, चार नवंबर मिजोरम में दो महीने के शिशु समेत कम से कम 101 और लोगों की जांच में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही उत्तरपूर्वी राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,893 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 71 आइजोल के हैं और 30 चम्फाई के हैं।

उन्होंने कहा, “संक्रमण के नए मामलों में दो महीने का एक शिशु और सेना का एक कर्मी शामिल है।”

राज्य में एक दिन में संक्रमण के 101 मामले ऐसे समय सामने आए हैं जब नौ नवंबर तक कोविड-19 के प्रति जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आइजोल नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन है।

अधिकारी ने कहा कि मिजोरम में अभी कोविड-19 के 516 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक कुल 2,376 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Web Title: 101 new cases of corona virus infection in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे