तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले, 19 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:27 IST2021-10-31T22:27:29+5:302021-10-31T22:27:29+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले, 19 और मरीजों की मौत
चेन्नई, 31 अक्टूबर तमिलनाडु में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 19 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,02,623 हो गए और मृतकों की संख्या 36,116 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं। महामारी से पीड़ित होने के बाद तमिलनाडु में अब तक 26,55,015 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।