कोरोना वायरस की वजह से ईरान में फंसे 100 भारतीय मछुआरे, दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत

By अनुराग आनंद | Updated: March 2, 2020 08:00 IST2020-03-02T08:00:01+5:302020-03-02T08:00:01+5:30

100 Indian fishermen stranded in Iran due to Corona virus, more than 88,000 people infected worldwide, 3000 dead | कोरोना वायरस की वजह से ईरान में फंसे 100 भारतीय मछुआरे, दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं।ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है।  इसके अलावा, बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं। चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ''मै आप से आग्रह करता हूं कि दूतावास को इस बारे में ज़रूरी कदम उठाने के आदेश दें और इन लोगों की सुरक्षित वापसी का इंतज़ाम करने को कहें।'' उन्होंने यह भी बताया कि ईरान में फंसे हुए 100 से अधिक मछुआरों में से करीब 60 केरल से हैं। इसके अलावा शशि थरूर ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिखकर इन मछुआरों को वापस देश लाने के लिए प्रयास करने की अपील की है। 

Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to External Affairs Minister S Jaishankar over 'more than 100 fishermen trapped in Azalur, Iran due to #COVID19'. Letter reads,"I request you to direct the Embassy officials to take necessary steps & arrange for the safe return of these persons". pic.twitter.com/AA70exbW7A

— ANI (@ANI) March 1, 2020

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54 हुई-

ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने रविवार को बताया कि इससे संक्रमण के 385 और नये मामले सामने आये हैं। देश में इस बीमारी से संक्रमण के मामलों की संख्या 978 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मशहाद समेत कई शहरों में नये मामलों की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि पूरे ईरान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब कम हो रही है। ईरान के सरकारी प्रसारक ने कहा कि उत्तरी गिलान प्रांत की राजधानी रश्त में जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। इसका कोई कारण नहीं दिया गया है। गिलान क्षेत्र में राजधानी तेहरान के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। गौरतलब है कि चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद दुनियाभर में इससे 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,900 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

दुनिया के विभिन्न देशों में इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं-

मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान : 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर :106 मामले अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत बहरीन : 38 मामले ताइवान : 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत मलेशिया : 29 मामले जर्मनी : 66 मामले फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें स्पेन : 71 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले कनाडा : 20 मामले इराक : 19 मामले रूस : 5 मामले स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 7 मामले यूनान : 7 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 7 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 5 मामले ऑस्ट्रिया : 5 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 2 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1  

English summary :
100 Indian fishermen stranded in Iran due to Corona virus, more than 88,000 people infected worldwide, 3000 dead


Web Title: 100 Indian fishermen stranded in Iran due to Corona virus, more than 88,000 people infected worldwide, 3000 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे