जम्मू में बनेगा 100 बिस्तरों वाला स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, 120 करोड़ रुपये आएगी लागत

By भाषा | Published: September 15, 2019 06:03 AM2019-09-15T06:03:40+5:302019-09-15T06:03:40+5:30

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा कैंसर इंस्टीट्यूट को बनाने में 120 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। कैंसर संस्थान से जम्मू क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय सुधार होगा।

100 bedded State Cancer Institute coming up in Jammu | जम्मू में बनेगा 100 बिस्तरों वाला स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, 120 करोड़ रुपये आएगी लागत

फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। उन्होंने इलेक्ट्रानिक आधार पर आधारशिला रखी। राज्यपाल ने क्षेत्र में 2022 तक शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को घटा कर दहाई अंक से नीचे लाने के लक्ष्य की रूपरेखा तैयार करने के बारे में ‘नीति दस्तावेज’ जारी करने के साथ साथ समूचे जम्मू कश्मीर में 196 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का ई-उद्घाटन किया।

मलिक ने कहा, ‘‘100 बिस्तरों वाला स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को बनाने में 120 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यह केंद्र पीईटी स्कैन, लिनीयर एक्सिलिरेटर (गति बढ़ाने वाले यंत्र), ब्रैकीथेरेपी, कीमोथेरेपी सेवाएं, अस्थिमज्जा प्रत्यारोपण सेवाएं समेत कई सेवाएं और सुविधाएं मुहैया करायेगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कैंसर संस्थान से जम्मू क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार होगा। स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के महत्व पर जोर देते हुए राज्यपाल ने इन्हें रोग की रोकथाम में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

Web Title: 100 bedded State Cancer Institute coming up in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे