जब तूफान ने चलती ट्रेन को नदी में ढकेला, हुई थी 800 लोगों की मौत, ये हैं दिल दहला देने वाले भारत के 10 ट्रेन हादसे

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 20, 2018 07:45 AM2018-10-20T07:45:34+5:302018-10-20T07:45:34+5:30

Rail accidents in India: पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में रावण दहन देख रहे लोगों के साथ शुक्रवार को एक भयावह ट्रेन हादसा हुआ। इसमें अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं।

10 Worst Train Accidents in Indian History  | जब तूफान ने चलती ट्रेन को नदी में ढकेला, हुई थी 800 लोगों की मौत, ये हैं दिल दहला देने वाले भारत के 10 ट्रेन हादसे

साल 1981 रेल हादसे की तस्वीर

पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में रावण दहन देख रहे लोगों के साथ शुक्रवार को एक भयावह ट्रेन हादसा हुआ। इसमें अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग ट्रेन के पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे और वीडियोग्राफी कर रहे थे। उसी वक्त दो ट्रेनें पटरी पर आ गईं। जिसमें एक ट्रेन के नीचे कई लोग आ गए। इस हादसे के दौरान भयावह मंजर को देखने वाले कई लोगों को ऐसा गहरा आघात लगा है कि वे इससे उबर नहीं पा रहे हैं।

लेकिन एक अध्ययन के अनुसार भारत में प्रति वर्ष औसतन 300 छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएं होती हैं। जानिए, भारत के उन 10 बड़े रेल हादसों के बारे में, जब देश की आत्मा छलनी हो गई।

1. तूफान के कारण नदी में जा गिरी थी ट्रेन

भारत की अब तक सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना 6 जून,1981 को हुई थी। बिहार में तूफान के कारण ट्रेन नदी में जा गिरी थी। ऐसा कहा जाता है तूफान की गति इतनी तेज थी कि ट्रेन उस दौरान संभल नहीं पाई और एक नदी में जा गिरी। इस हादसे में 800 की मौत हो गई। जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

2. ब्रह्मपुत्र मेल हादसा

देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा 3 अगस्त, 1999 को हुए रेल हादसे को माना जाता है। तब दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से अवध-असम एक्सप्रेस की टक्कर हो गई। पश्चिम बंगाल में हुए इस ट्रेन हादसे में 285 लोगों की मौत हो गई। जबकि 312 लोग घायल हो गए थे।

3. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हादसा

भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा 20 अगस्त, 1995 को हुए हादसे को कहा जाता है। तब नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की टक्का कालिंदी एक्सप्रेस से हो गई थी। उत्तर प्रदेश में हुए इस हादसे में 250 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 250 लोग घायल हो गए ‌थे।

4. नदी में जा गिरी ट्रेन

साल 1981 के सबसे बड़े ट्रेन की हादसे की तरह ही 22 जून, 2001 को एक ट्रेन नदी में जा गिरी थी। लेकिन इस बार तूफान कारण नहीं था। मंगलोर-चेन्नई मेल केरल की कडलुंडी नदी में गिर गई थी। इसमें 59 लोग मारे गए थे।

5. राजधानी एक्सप्रेस हादसा

भारत में राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार सबसे तेज मानी जाती है। 9 सितंबर, 2002 को हावड़ा से नई दिल्ली जा रही तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस ट्रेन हादसे में कुल 120 लोगों की जान गई थी।

6. रेल बजट पेश होने वाले दिन हुआ था हादसा

14 फरवरी 2009 को भारत का रेल बजट पेश किया गया था। उसी हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे ओडिशा में पटरी से उतर गए थे। जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए इस ट्रेन हादसे में 16 लोगों ने जान गवाई थी। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

7. दो ट्रेनों की एक दूसरे से हुई थी टक्कर

ऐसा भयानक मंजर देश में शायद ही पहले कभी हुआ था, जब दो ट्रेनें एक दूसरे से टकरा जाएं। 19 जुलाई 2010 को पश्चिम बंगाल में उत्तर बंग एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस की जोरदार टक्कर हुई थी। इसमें 62 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 150 से ज्यादा लोगों को घायल बताया गया था।

8. नक्सली हमले के चलते पटरी से उतरी ट्रेन

भारत में ट्रेनों पर हमले का पुराना इतिहास रहा है। लेकिन 28 मई, 2010 को पश्चिम बंगाल में संदिग्ध नक्सलियों के द्वारा किए गए हमले के चलते ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। तब हुए इस ट्रेन हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई। इसे भी भारत के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में एक बताया जाता है।

9. इस साल हुए थे 14 रेल हादसे, तमिलनाडु एक्सप्रेस हादसा रहा था सबसे बड़ा

भारत में अगर प्रति वर्ष होने वाले ट्रेन हादसों के आंकड़ों पर जाएं तो संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है। लेकिन साल 2012 बड़े ट्रेन हादसों के लिहाज से भी सबसे बुरे सालों में गिना जाता है। इस एक साल लगभग 14 बड़े रेल हादसे हुए थे। जिनमें सबसे बड़ा हादसा 30 जुलाई 2012 को हुआ था। तब दिल्ली से चेन्नई जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक कोच में नेल्लोर के पास आग लग गई थी। इस ट्रेन हादसे में 30 से अधिक लोगों को जान गवानी पड़ी थी।

10. सो रहे थे लोग, जब आई मौत

साल 2016 में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में हुए हादसे को भी भारत के इतिहास के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में गिना जाता है। यहां 20 नवंबर 2016 सुबह-सुबह जब लोग सो रहे थे तभी इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस ट्रेन हादसे 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत, जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर थी।

English summary :
Indian Railways train accident history. A heart-wrenching train accident occurred on Friday with people watching Ravana Dahan in Amritsar Punjab. So far 60 deaths have been confirmed in this Amritsar train tragedy. While more than 40 people are reported to be injured. According to a study, there are an average of 300 rail accidents in India per year. Know about the 10 big fatal rail accidents in India, that took many lives.


Web Title: 10 Worst Train Accidents in Indian History 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे