बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 22, 2020 05:10 IST2020-07-22T05:10:05+5:302020-07-22T05:10:05+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

10 people killed due to thunderstorm in different districts of Bihar | बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अविलंब मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि मौसम खराब होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का अनुपालन करें।

पटना:  बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात से बांका जिले में चार, नालंदा में तीन, जमुई में दो और नवादा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने अविलंब मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

मौसम खराब होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। उल्लेखनीय है कि रविवार को वज्रपात के कारण राज्य में 16 लोगों की मौत हो गयी थी।  

Web Title: 10 people killed due to thunderstorm in different districts of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे