पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नये मामले आए सामने

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:19 IST2021-12-27T16:19:36+5:302021-12-27T16:19:36+5:30

10 new cases of Kovid-19 reported in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नये मामले आए सामने

पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नये मामले आए सामने

पुडुचेरी, 27 दिसंबर पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.29 लाख से अधिक हो गए।

ये सभी 10 नए मामले पुडुचेरी क्षेत्र में पाए गए जबकि माहे, कराईकल और यनम में एक भी नया मामला नहीं मिला। संक्रमण के नए मामलों का पता 635 नमूनों की जांच के बाद चला।

स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 20,40,448 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 17,29,567 नमूने संक्रमित नहीं पाए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,880 पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 126 है, जिनमें से 38 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और शेष 88 मरीज घर में पृथक-वास में रह रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,27,419 हो गई है।

श्रीरामुलु ने बताया कि संक्रमण की दर 1.57 प्रतिशत है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत और लोगों के स्वस्थ होने की दर 98.45 प्रतिशत है।

केंद्रशासित प्रदेश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 13,75,298 खुराक दी गई हैं जिनमें से 8,27,546 को पहली और 5,47,752 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 new cases of Kovid-19 reported in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे