कर्नाटक में बच्ची के जन्म के दस दिन बाद कोरोना से माता-पिता की मौत, गोद लेने के लिए मामा-मामी आए सामने

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 21, 2021 09:22 IST2021-05-21T09:22:40+5:302021-05-21T09:22:40+5:30

कर्नाटक के मांड्या जिला में 10 दिन की नवजात बच्ची ने माता-पिता को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया ।

10 days old child loses her parents to covid in karnatak | कर्नाटक में बच्ची के जन्म के दस दिन बाद कोरोना से माता-पिता की मौत, गोद लेने के लिए मामा-मामी आए सामने

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकर्नाटक में 10 दिन की नवजात बच्ची ने कोरोना से माता-पिता दोनों को खो दियानवजात बच्ची को भी हो गया था कोरोना , अब स्थिति बिल्कुल ठीक है बच्ची के मामा-मामी ने उसे गोद लेने की इच्छा जताई है

बेंगलुरू : भारत में कोविड-19 की लहर विनाशकारी साबित हो रही है । कोरोना के चलते देश में लाखों जिंदगियां बर्बाद हो गई है । ऐसा ही एक दुखद हादसा कर्नाटक के मांड्या जिला में हुआ है । यहां 10 दिन की नवजात बच्ची ने  माता-पिता को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया ।  9 साल की प्रार्थना और इंतजार के बाद ममता और नंजुंडेगौड़ा के घर में भाग्य से बच्चे का जन्म हुआ था । 

दुर्भाग्य से प्रसव से ठीक 5 दिन पहले बच्ची की पिता की कोरोना से मौत हो गई और बच्ची के जन्म देने के पांच दिन बाद उसकी मां की मौत भी हो गई । बच्ची भी कोरोना संक्रमित हो गई थी लेकिन वह जल्दी ही इससे ठीक हो गई । फिलहाल वह मांड्या जिला अस्पताल में है । 

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, मांड्या जिला अस्पताल की डॉ कीर्ति ने कहा कि , 'अब सवाल है कि इस बच्ची को कौन गोद लेगा ?'हालांकि मांड्या के जिला बाल संरक्षण अधिकारी(डीसीपीओ) ने कहा कि गोद लेने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती और न ही होनी चाहिए । गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए मांड्या डीसीपीओ बासवराज ने कहा कि 'बाल कल्याण समिति  बच्चे को 2 महीने के लिए एक विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखती है । कोई आगे नहीं आता है तो ही बच्चे गोद लेने के लिए कानूनी रूप से मुक्त होगा । गोद लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन है । आवेदन करने वाले और पात्र परिवार पर पूरा ध्यान दिया जाएगा । सभी विशेषताओं का मिलान होता तो मामला अनुमोदन के लिए जिला अदालत में जाता है ।'

ममता के भाई और उनकी पत्नी अपने बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आए हैं ।उनके खुद के दो बच्चे और वे अपने घर में नवजात बच्ची का स्वागत करना चाहते हैं । बच्चे की मौसी ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि बच्चे ने जो खोया है , उसे महसूस करने से करने से पहले उसे देखभाल और प्यार मिल गया है ।

Web Title: 10 days old child loses her parents to covid in karnatak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे