लाइव न्यूज़ :

कौन थे संजय कपूर?, ब्रिटेन में दिल का दौरा और 53 वर्ष में असामयिक निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 13:16 IST

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन एवं गैर-कार्यकारी निदेशक संजय जे. कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड (ब्रिटेन) में अचानक दिल का दौरा पड़ने से 53 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देवैश्विक परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारतीय उद्योग परिसंघ की विनिर्माण परिषद के सह-अध्यक्ष भी रह चुके थे।सोना कॉमस्टार का गठन 1995 में किया गया था। अग्रणी मोटर वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी है।

नई दिल्लीः मोटर वाहन घटक विनिर्माण कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का बृहस्पतिवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। खबरों के अनुसार, उद्योगपति संजय कपूर को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ा था। वह 53 वर्ष के थे। सोना कॉमस्टार ने बयान में कहा, ‘‘ हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सोना कॉमस्टार के चेयरमैन एवं गैर-कार्यकारी निदेशक संजय जे. कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड (ब्रिटेन) में अचानक दिल का दौरा पड़ने से 53 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया।’’

बयान में कहा गया है कि एक दूरदर्शी नेता के रूप में कपूर ने सोना कॉमस्टार को नवाचार, स्थिरता एवं उद्देश्य पर आधारित एक वैश्विक परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें कहा गया है कि अपनी व्यावसायिक उपलब्धियों के अलावा वह एक समर्पित पिता, कई लोगों के लिए मार्गदर्शक और भारत के विनिर्माण एवं परिवहन क्षेत्रों के अथक समर्थक थे। कपूर, ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भारतीय उद्योग परिसंघ की विनिर्माण परिषद के सह-अध्यक्ष भी रह चुके थे।

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कपूर एक दूरदर्शी नेता एवं दयालु व्यक्ति थे, जिनके मार्गदर्शन ने सोना कॉमस्टार की सफलता को आकार दिया। कंपनी ने कहा, ‘‘ हम अपने ग्राहकों, व्यापार भागीदारों, कर्मचारियों एवं शेयरधारकों को आश्वस्त करते हैं कि हमारे परिचालन तथा संभावनाएं अपरिवर्तित रहेंगी क्योंकि हम उनकी विरासत का सम्मान करते हैं।’’ सोना कॉमस्टार का गठन 1995 में किया गया था। यह एक अग्रणी मोटर वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी है।

गुड़गांव स्थित कंपनी भारत, अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में विनिर्माण व ‘असेंबली’ सुविधाओं, अनुसंधान एवं विकास केंद्रों और इंजीनियरिंग क्षमता केंद्रों के साथ एक वैश्विक आपूर्तिकर्ता है। सोना कॉमस्टार मुख्य रूप से मोटर वाहन मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के लिए ‘ऑटोमोटिव सिस्टम’ और घटकों को डिजाइन, उनका विनिर्माण एवं आपूर्ति करता है।

अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने तीन दिन पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें लिखा था ‘‘पृथ्वी पर आपका समय सीमित है। अगर-मगर की चिंता किए बिना खुलकर जीवन का आनंद लें।’’ कंपनी तेजी से बढ़ते वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार की अग्रणी आपूर्तिकर्ता भी है।

टॅग्स :करिश्मा कपूरमुंबईदिल्लीLondonब्रिटेनइंग्लैंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस