इस फिल्म में दिखेंगे WWE के चैम्पियन जॉन सीना, ऐसे जताई अपनी खुशी

By मेघना वर्मा | Updated: June 11, 2019 17:07 IST2019-06-11T17:07:10+5:302019-06-11T17:07:10+5:30

स्टार रेसलर जॉन सीना बीते कुछ समय से रिंग से दूर हैं। 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके सीना इस समय हॉलीवुड में करियर बना रहे हैं ।

wwe champion john cina will seen in fast and furious 9 film | इस फिल्म में दिखेंगे WWE के चैम्पियन जॉन सीना, ऐसे जताई अपनी खुशी

इस फिल्म में दिखेंगे WWE के चैम्पियन जॉन सीना, ऐसे जताई अपनी खुशी

पहलवानी में अपने हर मूव से अपोजिशन को धूल चटाने वाले जॉन सीना जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। खबरों की मानें तो WWE के चैम्पियन जॉन सीना जल्द ही फास्ट एंड फ्यूरियस के नौवें सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं। इस बारे में एक्टर ने अपनी ओर से भी खुलासा कर दिया है। 

भाषा एजेंसी के मुताबिक एंटरटेनमेंट वीकली को दिए एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने इस बात पर खुशी जताई है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है। जॉन सीना ने कहा है कि वह खुश हैं कि उन्हें विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज के साथ काम करने का अवसर मिला है। 

22 मई 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए जॉन ने कहा कि ये उनके लिए बहुत अच्छा अवसर है। इस खुशी को जाहिर करने के कई अनगिनत तरीके हैं। अब देखना होगा कि रेसलिंग रिंग में अपने एक्शन से कमाल दिखाने वाले जॉन सीना फिल्म में क्या जादू चला पाते हैं। 
 

Web Title: wwe champion john cina will seen in fast and furious 9 film

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे