Oscar Award 2019: पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा, इस खास गाने के लिए मिला पुरस्कार

By भाषा | Updated: February 25, 2019 12:08 IST2019-02-25T12:08:47+5:302019-02-25T12:08:47+5:30

पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। गागा का यह पहला ऑस्कर है।

oscars 2019 lady gaga weeping after getting oscar for the first time | Oscar Award 2019: पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा, इस खास गाने के लिए मिला पुरस्कार

Oscar Award 2019: पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा, इस खास गाने के लिए मिला पुरस्कार

पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। गागा का यह पहला ऑस्कर है।

गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है।

इस पुरस्कार को स्वीकारते हुए गागा काफी भावुक नजर आईं, उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने अकादमी के साथ-साथ अपने सहलेखकों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया।

गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इसे अभी देख रहें तो मुझे यही कहना है कि यह लंबे समय से किए गए मेहनत का परिणाम है। यह सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि आपने अपने सपने को छोड़ा नहीं।' 

Web Title: oscars 2019 lady gaga weeping after getting oscar for the first time

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे