अमेरिका में एक और रैपर की हुई हत्या, 'इंडियन रेड बॉय' को इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कार में मारी गई गोली

By अनिल शर्मा | Updated: July 14, 2021 11:55 IST2021-07-14T10:38:56+5:302021-07-14T11:55:35+5:30

हॉथोर्न पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अफवाह ये भी है कि इंडियन रेड बॉय की हत्या दिवंगत रैपर निप्सी हसल का कथित रूप से अनादर करने के लिए की गई है। 

Los Angeles rapper Indian Red Boy killed on Instagram Live in car | अमेरिका में एक और रैपर की हुई हत्या, 'इंडियन रेड बॉय' को इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कार में मारी गई गोली

अमेरिका में एक और रैपर की हुई हत्या, 'इंडियन रेड बॉय' को इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कार में मारी गई गोली

Highlightsरैपर के इंटरनेट स्टार के इंस्टाग्राम पर 31,000 फॉलोअर्स थेइंस्टाग्रा्म लाइव के दौरान गोली मारी गईमौके पर ही इंडियन रेड बॉय की मौत हो गई

लॉस एंजिल्स के हॉथोर्न में रैपर इंडियन रेड बॉय की गुरुवार गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में लौंड्रे सिलवेस्टर (Londre Sylvester) नामक 31 वर्षीय अमेरिकी रैपर की शिकागो की जेल से रिहाई के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून डाला था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 21 वर्षीय रैपर जीरेल डिजोन  इंडियन रेड बॉय के नाम से मशहूर था। रैपर को तब गोली मारी गई जब वे अपनी कार में बैठकर इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी टीआई गोएट्ज़ के मुताबिक'ऐसा लगता है कि यह एक वॉक-अप शूटिंग थी और उन्हें निशाना बनाया गया था। जांच शुरू कर दी गई है। इस भयावह घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो  में इंडियन रेड बॉय को कपोन के साथ बातचीत करते हुए दिखा जा सकता है। इसी बीच उन दोनों की बातचीत बाधित हो जाती है। और फिर कई गोलियों की आवाज सुनाई देती है।परेशान करने वाले वीडियो में रैपर को खून से लथपथ और कपोन को मदद मांगते हुए देखा जा सकता है।

हॉथोर्न पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अफवाह ये भी है कि इंडियन रेड बॉय की हत्या दिवंगत रैपर निप्सी हसल का कथित रूप से अनादर करने के लिए की गई है। इस बीच, कई नेटिज़न्स  सोशल मीडिया पर इस नृशंस हत्या पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, रैपर के इंटरनेट स्टार के इंस्टाग्राम पर 31,000 फॉलोअर्स थे लेकिन उन्होंने केवल दो बार पोस्ट किया था। हाल ही में 3 जुलाई को रैपर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की थी।

Web Title: Los Angeles rapper Indian Red Boy killed on Instagram Live in car

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे