ग्रैमी विनर सिंगर बेट्टी राइट का कैंसर से हुआ निधन, 66 साल पर दुनिया को कहा अलविदा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 11, 2020 14:10 IST2020-05-11T13:32:26+5:302020-05-11T14:10:50+5:30

अभी कुछ दिनों पहले ही मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था।

grammy winning singer and songwriter betty wright has died | ग्रैमी विनर सिंगर बेट्टी राइट का कैंसर से हुआ निधन, 66 साल पर दुनिया को कहा अलविदा

बेट्टी राइट का हुआ निधन (ट्विटर फोटो)

Highlightsग्रैमी-विजेता गायक और संगीतकार बेट्टी राइट का निधन हो गया है।फेमस सिंगर का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है

ग्रैमी-विजेता गायक और संगीतकार बेट्टी राइट का निधन हो गया है। फेमस सिंगर का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सिंगर को खासतौर पर "क्लीन अप वुमन" और "व्हेयर इज द लव" के लिए जाना जाता है। खबरों की मानें तो राइट का रविवार को मियामी में उनके घर पर ही निधन हुआ है।

 एस-कर्व रिकॉर्ड्स के स्टीव ग्रीनबर्ग ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि राइट को कैंसर था। बेट्टी राइट को पहली बार सफलता 1971 की "क्लीन अप वुमन" से मिली थी।  सिंगर ने जब यह गीत रिकॉर्ड किया गया तब राइट सिर्फ 17 साल की थीं। 

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। यह गाना बिलबोर्ड आर एंड बी और पॉप चार्ट दोनों पर शीर्ष 10 में शामिल हुआ था। सिंगर ने अपने किरयर में अपार सफलताएं हासिल की थीं।

कई सेलेब्स राइट के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। जॉन लीजेंड ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि, 'राइट हमेशा से युवा कलाकारों से बहुत प्यार करती थीं। हमेशा काम में लगी रहीं, वह बहुत याद आएंगी।'

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था।  रिचर्ड का करियर 1940 के दशक में शुरू हुआ था। उन्हें "टुट्टी फ्रूटी (Tutti Frutti)" और "लॉन्ग टॉल सैली (Long Tall Sally)" के लिए भी जाना जाता है।

English summary :
Grammy-winning singer and musician Betty Wright has passed away. Famous Singer has died at the age of 66. Singer is particularly known for "Clean Up Woman" and "Where Is the Love".


Web Title: grammy winning singer and songwriter betty wright has died

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे