Golden Globe Awards 2020: 'फ्लीबैग' म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगिरी में साल की बेस्ट टेलीविजन सीरीज, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 6, 2020 08:55 IST2020-01-06T08:55:30+5:302020-01-06T08:55:49+5:30

गोल्डन ग्लोब 2020 का आगाज हो चुका है। इसमें पैरासाइट जो दक्षिण कोरियन फिल्म है, उसको बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज पिक्चर का पुरस्कार मिला है।

golden globe awards 2020 live updates and list of winners | Golden Globe Awards 2020: 'फ्लीबैग' म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगिरी में साल की बेस्ट टेलीविजन सीरीज, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards 2020: 'फ्लीबैग' म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगिरी में साल की बेस्ट टेलीविजन सीरीज, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Highlightsगोल्डन ग्लोब अमेरिका में ऑस्कर के बाद सबसे बड़ा अवॉर्ड शो माना जाता हैGolden Globe Awards 2020 में अवार्ड देने का सिलसिला शुरू हो गया है

Golden Globe Awards 2020 में अवार्ड देने का सिलसिला शुरू हो गया है। 77वें अवॉर्ड शो में फ्रोजन 2 और द लॉयन किंग जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे करके इस साल बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर का अवॉर्ड मिसिंग लिंक ने जीता है।जबकि बेस्ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड फ्लीबैग ने अपने नाम किया है।

पैरासाइट  जो दक्षिण कोरियन फिल्म है, उसको बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज पिक्चर का पुरस्कार मिला है। वहीं, टीवी सीरीज में बेस्ट एक्टर का खिताब ब्रायन कॉक्स ने अपने नाम किया है। सक्सेशन के लिए ब्रायन को इस अवॉर्ड ने नवाजा गया है। सक्सेशन भी 2020 की बेस्ट ड्रामा टेलीविजन सीरीज रही है।

फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए क्वेंटिन को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया है।टेलीविजन सीरीज की म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगिरी में फोब वॉलर ब्रिज ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। फोब को यह अवॉर्ड 'फ्लीबैग' के लिए मिला।

इस कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रैमी यूसुफ ने रैमी के लिए जीता है।बेस्ट पर्फारमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर टेलीविजन कैटेगिरी मे रसेल क्रो ने द लाऊडेस्ट वॉयस के लिए अवॉर्ड जीता।

Read in English

Web Title: golden globe awards 2020 live updates and list of winners

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे