फिल्म 'अवतार 2' की शूटिंग हुई खत्म, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट की यह शानदार तस्वीर शेयर की
By भाषा | Updated: December 2, 2019 13:33 IST2019-12-02T13:33:29+5:302019-12-02T13:33:29+5:30
फिल्म "अवतार 2" में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग और डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म 'अवतार 2' की शूटिंग हुई खत्म, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट की यह शानदार तस्वीर शेयर की
जेम्स कैमरून की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘‘अवतार 2’’ की 2019 में होने वाली शूटिंग समाप्त हो गयी है और निर्माताओं ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीर जारी की है। सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर खाते पर शनिवार को शूटिंग समाप्त होने संबंधी तस्वीर को शेयर किया गया।
ट्वीट में कहा गया है कि "2019 में फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन है और हमलोग इसका आनंद ले रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग और डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।"
That's a wrap, Na'vi Nation! 💙
— Avatar (@officialavatar) November 29, 2019
It's our last day of live-action filming in 2019, and we're celebrating with a sneak peek. 👀
Check out this photo of the aft well deck section of the Sea Dragon, a massive mothership that carries an array of other sea-going craft in the sequels. pic.twitter.com/AXgAve6aTG