फिल्म 'अवतार 2' की शूटिंग हुई खत्म, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट की यह शानदार तस्वीर शेयर की

By भाषा | Updated: December 2, 2019 13:33 IST2019-12-02T13:33:29+5:302019-12-02T13:33:29+5:30

फिल्म "अवतार 2" में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग और डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।

Film 'Avatar 2' shooting over, producers shared this stunning picture of the film set | फिल्म 'अवतार 2' की शूटिंग हुई खत्म, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट की यह शानदार तस्वीर शेयर की

फिल्म 'अवतार 2' की शूटिंग हुई खत्म, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट की यह शानदार तस्वीर शेयर की

जेम्स कैमरून की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘‘अवतार 2’’ की 2019 में होने वाली शूटिंग समाप्त हो गयी है और निर्माताओं ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीर जारी की है। सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर खाते पर शनिवार को शूटिंग समाप्त होने संबंधी तस्वीर को शेयर किया गया।

ट्वीट में कहा गया है कि "2019 में फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन है और हमलोग इसका आनंद ले रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग और डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।"

Web Title: Film 'Avatar 2' shooting over, producers shared this stunning picture of the film set

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे