Coronavirus के कारण फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग रुकी, अब अक्टूबर 2021 को होगी रिलीज

By भाषा | Published: April 21, 2020 01:40 PM2020-04-21T13:40:26+5:302020-04-21T13:40:26+5:30

Coronavirus के अटैक के चलते कई और फिल्मों की तरह हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग भी रोक दी गई थी।

Due to Coronavirus, shooting of the film 'The Batman' stopped, now to be released on October 2021 | Coronavirus के कारण फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग रुकी, अब अक्टूबर 2021 को होगी रिलीज

Coronavirus के कारण फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग रुकी, अब अक्टूबर 2021 को होगी रिलीज

Highlights वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने रॉबर्ट पैटिंसन के लीड रोल वाली डीसी सुपरहीरो फिल्म 'द बैटमैन' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अब अक्टूबर, 2021 में रिलीज होगी।

 वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो की ‘दी बैटमैन’ मूवी अब अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी जिसमें रॉबर्ट पैटिन्सन ने डीसी सुपरहीरो की भूमिका अदा की है और मैट रीव्स ने निर्देशित किया है।

फिल्म के प्रॉडक्शन को मध्य मार्च में कोरोना संकट के बीच रोक दिया गया था और अब स्टूडियो ने ऐलान किया है कि पहले 25 जून 2021 को रिलीज होने वाली फिल्म अब 1 अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी। ‘डेडलाइन’ के अनुसार स्टूडियो ने ‘दी फ्लैश’ और ‘शाज्म2’ की रिलीज को भी टाल दिया है।

अब ‘फ्लैश’ एक जुलाई के बजाय 2 जून 2022 और ‘शाज्म 2’ एक अप्रैल 2022 के बजाय चार नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इसी प्रकार स्टूडियो ने विल स्मिथ की ड्रामा मूवी ‘किंग रिचर्ड’ की रिलीज को भी इस साल 25 नवंबर से टालकर 19 नवंबर 2021 कर दिया है। 

Web Title: Due to Coronavirus, shooting of the film 'The Batman' stopped, now to be released on October 2021

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे