आयोजक ने लगाई मुहर- कान्स फिल्म महोत्सव का इस साल ‘‘वास्तविक रूप में ’’ आयोजन मुश्किल

By भाषा | Updated: April 15, 2020 14:15 IST2020-04-15T14:15:38+5:302020-04-15T14:15:38+5:30

एक बयान में आयोजकों ने कहा ‘‘यह अनुमान लगाना ही मुश्किल है कि इस साल ‘फेस्तीवल द कान्स’ का उसके असली रूप में आयोजन हो पाएगा।’’

Cannes Film Festival this year "in real" event difficult: organizer | आयोजक ने लगाई मुहर- कान्स फिल्म महोत्सव का इस साल ‘‘वास्तविक रूप में ’’ आयोजन मुश्किल

आयोजक ने लगाई मुहर- कान्स फिल्म महोत्सव का इस साल ‘‘वास्तविक रूप में ’’ आयोजन मुश्किल

Highlightsआयोजकों ने यह भी कहा कि वह कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजन के नए तरीके तलाश रहे हैंएक बयान में आयोजकों ने कहा ‘‘यह अनुमान लगाना ही मुश्किल है कि इस साल ‘फेस्तीवल द कान्स’ का उसके असली रूप में आयोजन हो पाएगा।

कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि सिनेमा की दुनिया के, इस सबसे बड़े सालाना आयोजन का इस साल उसके वास्तविक रूप में आयोजन कर पाना कोरोना वायरस के कहर की वजह से मुश्किल है।

आयोजकों ने यह भी कहा कि वह कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजन के नए तरीके तलाश रहे हैं। आम तौर पर यह फिल्म महोत्सव मई के मध्य में होता है लेकिन इस साल इसकी तारीख बढ़ा कर पहले तो जून के आखिर में और फिर जुलाई के शुरू में की गई। बहरहाल, आयोजकों का कहना है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के यह कहने के बाद उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा कि सांस्कृतिक समारोह मध्य जुलाई के पहले आयोजित नहीं किए जा सकते।

एक बयान में आयोजकों ने कहा ‘‘यह अनुमान लगाना ही मुश्किल है कि इस साल ‘फेस्तीवल द कान्स’ का उसके असली रूप में आयोजन हो पाएगा।’’ उन्होंने कहा कि वे कान्स 2020 को आयोजित करने के लिए सभी आपात उपायों पर विचार कर रहे हैं। 

Web Title: Cannes Film Festival this year "in real" event difficult: organizer

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे